एनडीटीवी युवा में सोशल मीडिया टॉपिक पर बात करते हुए पैनेलिस्ट्स ने बताया कि किस कैंपेन को मना कर सकते हैं, चाहे कितने भी पैसे मिले. दिलीप चेरियन ने कहा कि आज का कंज्यूमर सबकुछ समझता है. अब कुछ छिपा नहीं है. कंज्यूमर समझता है कि ब्रैंड एम्बेसडर का रेट क्या है? इंटरनेट का फायदा यह है कि अब आप कुछ भी छुपा नहीं सकते हैं. आप जो भी करेंगे वह सब दिखेगा. क्योंकि अब इससे ट्रांसपैरेंसी बढ़ गई है. अगर आप कुछ गलत करते हैं तो ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे. वहीं, स्वरा भास्कर ने कहा कि मैंने कभी सोशल मीडिया को कमाई के नजरिये से नहीं देखा था. मैं मजबूरी में सोशल मीडिया पर आई थी. मेरे पीआर ने कहा था. अब मैं ऐसी पोजिशन पर हूं जहां लोग मुझे 'की ओपिनियन लीडर' समझते हैं.