स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे अपने क्षेत्र पड़राना में जन-जन में और घर-घर में बसे हैं
प्रकाशित: जनवरी 25, 2022 06:01 PM IST | अवधि: 4:58
Share
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आरपीएन सिंह कांग्रेस के कभी बहुत बड़े नेता थे. इसके बावजूद वे संसदीय चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र में हारे थे. वे 2012 में नया चेहरा लाए जो पराजित हुआ. 2017 में भी पराजित हुए.