NDTV Uttar Pradesh–Avsaron Ka Pradesh Conclave:केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की तरफ से फैलाए गए झूठ के कारण बीजेपी की सीटें कम हो गई लेकिन अब एक बार फिर जनता उनके झूठ को जानने लगी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त में बिजली दे रहे हैं. हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं. दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य बीजेपी ने किया है. 6 लाख नौकरी हमने दिया है लेकिन एक भी आरोप नहीं लगे हैं.