टेलीथॉन #Justice4EveryChild पर, अभिनेत्री सुष्मिता सेन, उदयपुर के एक शिक्षक दुर्गा राम मुवाल जैसे कुछ नायकों के साहस से प्रभावित हुईं, जिन्होंने 400 से अधिक बच्चों को तस्करी से बचाया है और ब्रह्मदत्त राजपूत एक ई-रिक्शा चालक हैं, जिनके साहस के चलते दो बच्चों को अपहरण से बचाया. सुष्मिता सेन ने उन्हें 'रियल लाइफ हीरोज़' कहा है.