विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार सुबह आबु धाबी में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर OIC यानी 'ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोओपरेशन' की बैठक में जा रही हैं. आपको बता दें कि आबु धाबी में होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत को मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता भेजा गया था और पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने साफ़ कर दिया था कि अगर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मंच पर शामिल होती हैं तो पाकिस्तान इस बैठक में शामिल नहीं होगा... लेकिन OIC पर इस बात का कोई असर पड़ता नहीं दिखा. यानी अंतराष्ट्रीय मंच फिर एक बार पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.