Vidisha Rail Factory: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं के लिए तमाम तरह के दावे और वादे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर यो दावे और वादे गुम हो जा रहे हैं. इसी का जीता-जागता उदाहरण विदिशा का 60 करोड़ के बजट से बना रेल कारखाना है. साल 2012 में विदिशा की पूर्व सांसद सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने रेल कारखाने का सपना देखा था. इसके बाद 2016 में इसकी आधारशिला रखी गई. सुषमा की इस पहल को पूरा करने की कोशिश तब के रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की थी. उन्होंने इसके बाद में 100 करोड़ रुपये खर्च भी किए. यहां हाई स्पीड डीजल इंजन का ट्रैक्शन,अल्टरनेट और एसी ट्रैक्शन मोटर बनाने का प्लान था पर फिलहाल ये कंपनी बस शो-पीस बनकर रह गई है. यहां अब गेंहू रखने का वेयर हाउस बन चुका है.