Abu Dhabi Lottery News: कहते हैं, किस्मत कब दरवाजा खटखटाए, कोई नहीं जानता। लेकिन अबू धाबी (Abu Dhabi) में नौकरी करने गए संदीप कुमार के लिए किस्मत ने दरवाजा नहीं, बल्कि पूरा खजाना ही खोल दिया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक छोटे शहर से निकलकर अरब की रेत में पसीना बहाने वाले संदीप अब करोड़पतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। संदीप के हाथ लॉटरी में 15 मिलियन दिरहम, यानी करीब 35 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा है।उत्तर प्रदेश के रहने वाले 30 वर्षीय संदीप कुमार प्रसाद पिछले तीन साल से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं। वे दुबई ड्रायडॉक्स (Dubai Drydocks) में टेक्निशियन के रूप में कार्य करते हैं। रोजाना मशीनों से जूझने वाले संदीप को शायद ही अंदाजा रहा होगा कि एक लॉटरी टिकट उनकी जिंदगी को इस कदर बदल देगा।