सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच में खंगाला जाएगा पेशेवर प्रतिद्वंद्विता का एंगल

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के कारणों की जांच जारी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह अपनी जांच में डिप्रेशन के साथ-साथ पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आरोपों पर भी गौर करेगी. इस बात की जानकारी खुद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वह कथित तौर पर पेशेवर मुकाबले के कारण डिप्रेशन में थे. मुंबई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करेगी."

संबंधित वीडियो