Disha Salian Death Case: 8 जून 2020 की एक चकाचौंध रात को दिशा सालियान की आखिरी चीख सुनाई दी...लेकिन ये चीख एक बार फिर से लौट कर आई है...और सियासी गलियारे में शोर मचा रही है पांच साल पहले हुई इस मौत की वजह से राज्य के एक बड़े राजनेता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जून 2020 में हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी अब तक उलझी हुई है। दिशा के पिता अब तक उसकी मौत को आत्महत्या मान रहे थे अब कह रहे हैं कि ये हत्या थी...ऐसे में सवाल ये है कि दिशा की मौत हादसा थी?, हत्या थी? या आत्म हत्या?, देखिये इन सवालों की पड़ताल करती...संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित और अभिषेक अवस्थी की विशेष रिपोर्ट।