India-Pakistan Tension: Operation Sindoor को लेकर विदेशमंत्रालय और सेना ने पाकिस्तान की करतूतों की एक-एक जानकारी देश के सामने रखी है. प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि कल रात पाकिस्तान ने उकसावे वाली कार्रवाई की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने बहुत जिम्मेदारी से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान ने 36 जगहों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान के निशाने पर सैन्य ठिकाने थे. इसके साथ ही पाकिस्तान ने एलओसी पर भी भारी फायरिंग की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को सीमा का उल्लंघन किया. रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बनाया.