Disha Salian Case Updates: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत के मामले ने एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत को गरमा दिया है. इस बार दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है. इस याचिका में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने और मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने की अपील की गई है. इस घटनाक्रम के बाद आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि वो अदालत में अपनी बात रखेंगे.