Disha Salian के पिता ने बेटी की मौत के मामले में अब क्यों कहा कि पहले Gang Rape हुआ, फिर हत्या हुई?

  • 6:36
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

Disha Salian Death Case: पांच साल पहले सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत हुई थी जिससे एक हफ्ते पहले उनकी मैनेजर रही दिशा सालियान की भी संदिग्ध मौत हुई थी। अब दिशा के पिता ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है कि उनकी बेटी की मौत की CBI जांच हो। दिशा सालियान के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई। उन्होंने याचिका में आदित्य ठाकरे और कुछ फिल्मी हस्तियों के नाम लिखे हैं। दिशा के पिता की य़ाचिका के बाद महाराष्ट्र की सियासी दिशा अचानक बदल गई और बीजेपी से लेकर शिवसेना ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को घेर लिया। वही आदित्य ठाकरे ने कहा है कि फैसला अदालत करेगी। 

संबंधित वीडियो