दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) का समूह ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड तथा मोबाइल कंपनी बीटी समूह में करीब चार अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹33,586 करोड़) में 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. कंपनी के बयान के अनुसार, भारती एंटरप्राइज़ेज़ की अंतरराष्ट्रीय निवेश इकाई भारती ग्लोबल अब पैट्रिक ड्राही की अल्टाइस से बीटी समूह में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी तुरंत खरीदेगी और शेष हिस्सेदारी आवश्यक नियामकीय मंज़ूरी मिलने के बाद हासिल करेगी. हालांकि, कंपनी ने सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि बीटी के करीब 15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,25,947 करोड़) के मूल्यांकन पर यह सौदा लगभग चार अरब अमेरिकी डॉलर के आसपास बैठ सकता है.