Airtel-Starlink Deal: मस्क की कंपनी स्टारलिंक एयरटेल के साथ डील करते हुए भारत के मार्केट में आने के लिए तैयार है. ऐसे में इसका कितना फायदा भारतीयों को मिलने वाला है? ये बड़ा सवाल है. एनडीटीवी की साक्षी बजाज ने भारतीय एयरटेल में इंडिया और साउथ एशिया के पूर्व COO अजय पुरी से बात की और जाना कि भारत के लिए स्टारलिंक का आगमन कितना जरूरी है?