Airtel-Starlink Deal: वो दिन दूर नहीं जब आप किसी दूर दराज़ पहाड़ी इलाके में ट्रैकिंग या कैम्पिंग के लिए जाएं और इंटरनेट आपके साथ-साथ चले... अभी ऐसा नहीं हो पाता... किसी आख़िरी कस्बे या गांव के आगे इंटरनेट काम ही नहीं करता... वैसे तो जब आप ट्रेकिंग के लिए जाएं तो बेहतर है इंटरनेट की इस बला से दूर कुछ शांति और सुकून भरे पल अपने लिए निकालें, फोन और सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए कट जाएं ताकि ख़ुद को रिचार्ज कर सकें... लेकिन भागमभाग के इस दौर में कई लोगों के लिए दफ़्तर से संपर्क में रहना ज़रूरी हो सकता है, या कई लोग घर पर बात कर उन्हें तसल्ली देना चाहेंगे कि वो किसी दूर दराज़ इलाके में ठीक से हैं, या फिर कई ऐसे लोग जो लाइक्स और शेयर्स की लत के कारण सोशल मीडिया छोड़ ही नहीं सकते... तो उन लोगों के लिए जल्द ही स्टारलिंक के सहारे आसमानी इंटरनेट चालू होने जा रहा है...