Airtel ने की SpaceX के साथ साझेदारी, भारत में मिलेगी Starlink के Satellite Internet की सुविधा

  • 0:25
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

Airtel SpaceX Partnership: Airtel ने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है ताकि भारत में अपने कस्टमर्स को Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज़ उपलब्ध कराई जा सके। ये भारत में साइन किया गया पहला एग्रीमेंट है। ये एग्रीमेंट SpaceX के अपने अप्रूवल्स मिलने पर डिपेंड करता है। ये अप्रूवल्स SpaceX को भारत में Starlink सर्विसेज बेचने के लिए जरूरी हैं। ये डील Airtel और SpaceX को साथ काम करने की परमिशन देती है। वे एक्सप्लोर करेंगे कि Starlink कैसे Airtel की सर्विसेज को सपोर्ट और एक्सपांड कर सकता है। Airtel की इंडियन मार्केट की नॉलेज भी SpaceX को हेल्प करेगी। इस साझेदारी का मकसद कंज्यूमर्स और बिजनेसेज के लिए सर्विसेज को इम्प्रूव करना है

संबंधित वीडियो