Call Drop Issue: Local Circles के सर्वे के मुताबिक, हर 10 में से 9 लोगों को कॉल ड्राप की समस्या से जूझना पड रहा

  • 4:31
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

Mobile Network Issue: इन दिनों लगभग हर Phone Call पर हर आदमी कम से कम एक बार तो ये कहता सुना ही दिया जाता है की आप मुझे सुन पा रहे हैं या फिर नहीं और ऐसा कहते हुए कई बार एक ही बात Phone पर दोहरानी जाती है । क्योंकि आपकी आवाज कई बार कटती है । कई बार Phone Call ही कट जाता है इसे ही कहते है Call Drop. तमाम Mobile Service Provider Companies ने अपनी दरें 10 से 50% तक बढ़ा दी है। लेकिन क्या इस पर कोई कारवाई होगी देखिए अश्विनी कुमार की Report

संबंधित वीडियो