North East Earthquake: असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई है. असम के अलावा जिन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उनमें मणिपुर और नागालैंड भी शामिल हैं. भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग डर से अपने घरों से बाहर आए गए. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.