30 जुलाई को मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष दिवस की थीम मानव तस्करी से बचे लोगों को सुनने और उनसे सीखने के महत्व पर प्रकाश डालती है. इस विशेष शो में, हम एक बाल मजदूर मोहम्मद छोटू से मिलते हैं, जो अब बच्चों को बचाता और पढ़ाता है. बाल मजदूरी में फंसे छोटू ने एनडीवी से बातचीत के दौरान बताया कि आज से तकरीबन 11 साल पहले वो बाल मजदूर थे.
यौन शोषण के शिकार बच्चों को समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस
लिंक पर क्लिक कर दान करें.