Odisha Student Harassment Case: ओडिशा के बालासोर में छात्रा की आत्मदाह के बाद हुई मौत ने पूरे राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है। इंसाफ की मांग को लेकर विपक्षी दल बीजू जनता दल (BJD) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज राजधानी भुवनेश्वर की सड़कें रणक्षेत्र में बदल गईं, जब BJD कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया। BJD ने बालासोर में बंद का भी आह्वान किया है।