कश्मीर में 2 छात्रों ने कबाड़ से बनाया सस्ता वेंटिलेटर | Read

लॉटोलैंड आज का सितारा में 'साजिद नूर और जहांगीर लोन' की कहानी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वेंटिलेटर की कमी को देखते हुए एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे साजिद नूर ने अपने दोस्त जहांगीर लोन के साथ मिलकर एक पोर्टेबल, क्लाउड बेस्ड वेंटिलेटर बना डाला. ये दोनों हमारे लॉटोलैंड आज का सितारा हैं. लॉटोलैंड उनके इस काम का समर्थन करने के लिए उन्हें 1 लाख रुपये का प्रोत्साहन देगी.

संबंधित वीडियो