'अनलॉक 1.0' के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 8 जून यानी कल से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की इजाजत दी गई है. इस आदेश के तहत दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब भी कल से खुलने जा रहा है. गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं के आने को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. गुरुद्वारे में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क अनिवार्य होगा. अंदर आने के लिए चार एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं. हर व्यक्ति डिसइंफेक्शन टनल से होकर ही भीतर प्रवेश करेगा. जूते-चप्पल आपको बाहर ही छोड़कर आने होंगे.