भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब हर दिन नए मामलों की संख्या भी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. विश्व भर में नए मामले आने के मामलों में भारत का स्थान तीसरा हो गया है. पिछले 5 दिनों से भारत इस तीसरे नंबर पर बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 17 से 25 जून के बीच मरने वालों की संख्या के हिसाब से भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है. अमेरिका, ब्राज़ील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर आ रहा है. भले ही नेता ये दावा करते हुए मिल जाए कि भारत में दुनिया के देशों की तुलना में 15 हजार लोग ही मरे हैं लेकिन पिछले 4-5 दिनों के डाटा को अगर देखा जाए तो भारत भी अब पीछे नहीं है.