LA 2028 में India की Cycling Team का दमदार इरादा: विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर, चौंकाने को तैयार

  • 4:08
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2025

भारतीय साइक्लिंग टीम LA 2028 ओलंपिक्स में इतिहास रचने को तैयार है! विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंची भारतीय पुरुष स्प्रिंट टीम, जिसमें इसो एल्बन, रोनाल्डो सिंह, डेविड बेक्हम और रोजित सिंह शामिल हैं, अब ओलंपिक मेडल की दौड़ में है। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) और मानव रचना यूनिवर्सिटी के बीच हुए ऐतिहासिक करार से भारत में वर्ल्ड-क्लास कोच तैयार होंगे। एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में 9 मेडल और 2019 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड के साथ भारत तेजी से उभर रहा है। 

संबंधित वीडियो