भारत के लिए गर्व का क्षण! स्पेशल ओलंपिक्स भारत की फुटबॉल टीम ने स्वीडन में हुए प्रतिष्ठित गोथिया कप (Gothia Cup) में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर गई हमारी टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। इस वीडियो में मिलिए उन चैंपियंस से, जिनके हौसले के आगे हर चुनौती छोटी पड़ गई। कोई सुनील छेत्री का फैन है तो कोई रोनाल्डो का, लेकिन आज ये खुद लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। जानिए टीम के कोच और खिलाड़ियों की जुबानी, इस यादगार जीत की पूरी कहानी।