Los Angeles Wildfires ने America के मशहूर Swimmer Gary Hall Jr. की मेहनत को भी जलाकर राख कर दिया! दरअसल, जंगल की रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है और इसने कई बड़े सिलेब्स के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिन 12 हजार घरों को आग ने जलाकर राख कर दिया है उसमें से एक घर महान स्विमर गैरी हॉल जूनियर का भी था.