अब से लेकर अगले कम से कम एक महीने तक भारत ओलिंपिक्स में कितने मेडल जीतेगा इस पर चर्चा जरूर होगी, लेकिन इस यह मतलब नहीं है कि भारत अचानक एक महीने में एक स्पोर्टिंग देश बन जाएगा. गाजियाबाद में एक एनजीओ ने कई पूर्व ओलिंपियन के साथ इसी दौरान गांवों में एक स्पोर्ट्स वैन चलाकर लोगों को खेल के लिए साक्षर बनाने का मिशन शुरू किया है.