Glasgow CWG 2026: Commonwealth Games से क्यों हटाए गए, भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं?

  • 15:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2024

 

Commonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेलों का 23वां संस्करण 23 जुलाई से 2 अगस्त, 2026 तक ग्लासगो में आयोजित किया जाएगा.इसमें हॉकी, क्रिकेट, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और स्क्वैश को छोड़कर केवल 10 खेल शामिल किए गए हैं. शूटिंग, जिसे बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यक्रम से हटा दिया गया था और यह अभी भी बाहर है. 2014 में जब ग्लासगो ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी, तब कार्यक्रम में 19 खेल शामिल थे. बर्मिंघम में जिन खेलों को गेम्स से बाहर रखा गया है, उनमें से अधिकांश में भारत ने कई मेडल जीते हैं. भारत ने खेलों के पिछले संस्करण में 22 गोल्ड सहित 61 मेडल जीते थे. उनके कुल मेडलों में से 12 कुश्ती, 7-7 मुक्केबाजी और टेबल टेनिस, बैडमिंटन में 6, हॉकी और स्क्वैश में 2-2, जबकि एक क्रिकेट से आया था. यह आंकड़े कुल मेडलों के आधे से अधिक हैं यानि भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

संबंधित वीडियो