अदाणी यूनिवर्सिटी (Adani University)का पहला कंवोकेशन (Convocation) यानी दीक्षांत समारोह शनिवार (5 अक्टूबर) को शांतिग्राम कैंपस में आयोजित हुआ. दुनिया के अग्रणी पर्यावरण शिक्षकों में शामिल पद्मश्री कार्तिकेय विक्रम साराभाई ने दीक्षांत समारोह में भाषण दिया. कार्तिकेय विक्रम साराभाई (Padma Shri Kartikeya Vikram Sarabhai)पर्यावरण शिक्षा केंद्र (CEE) के संस्थापक और निदेशक भी हैं. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता अदाणी यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष डॉ. प्रीति अदाणी ने की.