भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को कामयाबी का सफ़र करवाने में अहम रोल अदा करने वाले कोच संदीप गुप्ता को पिछली बार द्रोणाचार्य पुरस्कार नहीं मिल पाया तो बहुत विवाद हुआ. इस बार संदीप आख़िरकार द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाज़े गए तो
उनका मलाल भी जाता रहा. संदीप ने NDTV संवाददाता विमल मोहन से ख़ास बातचीत में बताया कि इस बार टोक्यो ओलिंपिक्स में टेबल टेनिस में टीम इवेंट को भी शामिल किया गया है. इसलिए उन्हें लगता है कि भारतीय टेबल टेनिस ओलिंपिक्स में पोडियम
पर पहुंचकर इतिहास कायम कर सकता है.