अगले साल के शुरुआत में आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रॉयन लारा, वीरेन्द्र सहवाग, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट वार्षिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसमें पांच देशों के 75 से ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाएंगे. सचिन को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है. इस मुहिम को क्रिकेट से जोड़ने के पीछे आरटीओ चीफ ऑफ ठाणे (कोंकण रेंज) और महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल के वरिष्ठ सदस्य रवि गायकवाड़ हैं. उन्होंने NDTV से खास बातचीत में बताया कि प्रत्येक चार मिनट पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होती है। दुनिया में मरने वाले प्रत्येक सौ लोगों में से 30 भारतीय हैं.