Sachin, Dhoni, Virat और Shikhar के हमशक्ल इंटरनेट पर मचा रहे हैं धूम

  • 6:24
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2024
Sachin Tendulkar, MS Dhoni, Virat Kohli और Shikhar Dhawan के हमशक्लों को भी इन दिनों स्टार का दर्जा हासिल हो गया है. इंटरनेट पर धूम मचाते स्टार क्रिकेटर्स के हमशक्लों ने NDTV से ख़ास बातचीत में बताया कि कैसे इनके चेहरों ने इनकी ज़िन्दगी के मायने बदल दिये हैं और नई पहचान से इन सबको कोई शिकायत नहीं है. ये सब इन दिनों ग्रेटर नोएडा में Indian Veteran Premeire League को प्रोमोट करने के लिए मेहमान के तौर पर बुलाये गये हैं.

संबंधित वीडियो