हाथ धोने का संदेश देने के लिए कठपुतली का इस्तेमाल करने पर सोनाली खान

  • 3:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2022
लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन में सेसम वर्कशॉप इंडिया की प्रबंध निदेशक सोनाली खान ने कहा, "यदि आप उन्हें वास्तव में खुश करते हैं, मुस्कुराते हैं और साथ गाते हैं तो बच्चों की सगाई हो सकती है. बच्चों को मजेदार और आकर्षक चीजें पसंद हैं." सीसम वर्कशॉप में कठपुतलियों का उपयोग आम जनता, विशेषकर बच्चों को विभिन्न पहलुओं पर शिक्षित करने के लिए किया जाता है.

संबंधित वीडियो