सिटी सेंटर: कभी बाइक पर तो कभी मोटरगाड़ी पर बाइक...अभी तक फरार है अमृतपाल
प्रकाशित: मार्च 22, 2023 11:42 PM IST | अवधि: 20:47
Share
अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. बताया जा रहा है कि जालंधर के हल्का शाहकोट में गांव नंगल अंबिया में अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचा था. यहां गुरुद्वारे में उसने खाना भी खाया था.