परवाणू घटना पर सोलन के विधायक धनीराम शांडिल्य ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा'

हिमाचल के परवाणू में केबल कार हवा में अटक गई है, जिसमें कम से कम आठ पर्यटक फंसे हैं. पूरे घटनाक्रम पर एनडीटीवी ने सोलन के विधायक धनीराम शांडिल्य से बात की है उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई में समय लग रहा है.

संबंधित वीडियो