केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'किसानों के हितों के लिये निरंतर कार्यरत पीएम मोदी की सरकार द्वारा इस वर्ष अभी तक देश में 333.26 LMT धान की खरीद MSP मूल्य पर की गयी, जो इसी अवधि में पिछले वर्ष की अपेक्षा 20% अधिक है. अभी तक 32 लाख किसान इससे लाभान्वित हुए, और 62,921 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.