India-UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन हुआ है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस समझौते में भारत के संवेदनशील सेक्टर जैसे कि डेयरी, चावल और शुगर को पूरी तरह सुरक्षा दी गई है। टेक्सटाइल, फुटवियर, फार्मा जैसे सेक्टरों के लिए UK में टैरिफ जीरो किया जाएगा। साथ ही, UK में काम करने वाले भारतीय कामगार अब अपनी सोशल सिक्योरिटी राशि को भारत में PF अकाउंट में जमा करा सकेंगे — यानी अब उनका पैसा बर्बाद नहीं जाएगा, बल्कि सेविंग में बदलेगा। | India UK FTA | UK PM Keir Starmer | PM Modi UK Visit #IndiaUKTradeDeal #PMModi #PMModiUKVisit #KeirStarmer #FreeTradeAgreement #KingCharles #Britain