POK में Lashkar-e-Taiba की Emergency Meeting! Delhi Blast के बाद आतंकियों का स्वागत | Top News

  • 7:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2025

POK में Lashkar-e-Taiba की Emergency Meeting! Delhi Blast के बाद आतंकियों का फूलों से स्वागत | Top News | Breaking News दिल्ली ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान की नापाक साज़िशें अब सामने आ रही हैं! खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, POK के कोटली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप लीडर अब्दुल रऊफ और रिज़वान हनीफ ने एक अहम मीटिंग की है, जहां आतंकियों का खुलेआम फूलों से स्वागत किया गया। रिज़वान हनीफ लश्कर और जैश के आतंकियों के बीच मुख्य कड़ी का काम करता है, जो PAFF (पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट) के नाम से संयुक्त ब्रिगेड चलाता है। यह सब साफ संकेत है कि दिल्ली ब्लास्ट के तार सीमा पार से जुड़े हैं। लेकिन पाकिस्तान को याद रखना चाहिए! भारत हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है और इतिहास गवाह है कि हमने कई बार पाकिस्तान को धूल चटाई है (1971 युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट)। इस वीडियो में देखें: * POK में लश्कर की गुप्त बैठक और आतंकियों का स्वागत। * दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा POK कनेक्शन। * कौन है रिज़वान हनीफ, जो जैश और लश्कर का लिंक है? * भारत की जवाबी कार्रवाई की तैयारी और दृढ़ संकल्प। पूरी खबर और भारत के एक्शन प्लान के लिए इस वीडियो को देखें! 

संबंधित वीडियो