Shooter Mona ने दिल्ली की पहली पैरा वर्ल्ड कप में जीता GOLD और पेरिस का टिकट

  • 7:02
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2024

Shooter Mona ने दिल्ली की पहली पैरा वर्ल्ड कप में इतिहास कायम कर दिया. जयपुर की मोना ने सिर्फ़ 2 साल पहले शूटिंग शुरू की और इतने छोटे वक्त में ही उन्होंने ओलिंपिक चैंपियन को भी मात दे दी. खेल के लिए उन्होंने कुछ साल पहले घर तक छोड़ दिया. NDTV से ख़ास बातचीत में मोना अग्रवाल ने कहा कैसे वो अब पेरिस में पदक जीतने का ख़्वाब पाल रही हैं..

संबंधित वीडियो