'मैं भी चौकीदार' वाले कप का विवाद, सोशल मीडिया पर खबर वायरल

  • 2:27
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2019
ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार' वाले कप में चायर परोसने को लेकिर विवाद हो गया. रेलवे का कहना है कि उसने उस ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाया है जिसने रेलगाड़ी में 'मैं भी चौकीदार' वाले कप में चाय दी. इन कपों को वापस भी ले लिया गया है. सोशल मीडिया वायरल खबर के मुताबिक काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में इन कपों का इस्तेमाल किया गया. कुछ लोगों ने चुनाव आयोग को ट्वीट करके इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया. रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को नोटिस भी दिया गया है.

संबंधित वीडियो