प्रधानमंत्री ने आज रेडियो के ज़रिए चौकीदारों से बात की, जिसे न्यूज चैनलों पर भी एक साथ दिखाया गया. ऐसा लगा कि एक ही जगह से सभी चैनलों को फुटेज दिए गए, क्योंकि हर चैनल पर एक ही तरह का विजुअल दिखाई दे रहा था, एक ही एंगल से. दावा किया गया है कि 25 लाख चौकीदारों से बात की, मगर मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सका हूं कि इस दावे का आधार क्या है. 25 लाख चौकीदारों ने सुना ही इसकी जांच मैं नहीं कर सका हूं. प्रसारण के वीडियो में जो सिक्योरिटी गार्ड प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनते हुए दिखाए गए उनकी कुल संख्या पांच सौ भी नहीं लग रही थी, मगर मीडिया बीजेपी दे दावे को दोहरा रहा है कि 25 लाख सिक्योरिटी गार्ड से बात की गई. क्या प्रधानमंत्री ने चौकीदारों से संबंधित समस्याओं के बारे में कोई ज़िक्र किया जितना मैंने सुना, नहीं किया. राफेल सौदे में अनिल अंबानी को कथित रूप से लाभ पहुंचाने के लिए राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा लगाया तो जवाब में बीजेपी ने कहा मैं भी चौकीदार हूं.