2014 के चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने खुद को चौकीदार बताया था....राफेल घोटाले और भगोड़े कारोबारियों का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगभग अपनी हर सभा में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाने शुरू कर दिए. अब बीजेपी इस पर पलटवार करने के लिए 'मैं भी चौकीदार' मुहिम लेकर आई है. शुरुआत शनिवार को पीएम ने ट्वीट कर की, मुहिम का एक गाना लॉन्च किया गया. आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 2014 में कई घोटालों की पृष्ठभूमि के चलते पीएम ने खुद को चौकीदार कहा था, जिसका मतलब था कि वो भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे. अब पीएम 31 मार्च को मैं भी चौकीदार की शपथ लेने वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात करेंगे. बीजेपी आंकड़े देकर मुहिम को सफल बता रही है.