चुनाव से पहले 'चौकीदार' पर बहस

  • 1:52
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2019
लोकसभा चुनाव हैं तो तंजो और नारों का दौर तो चलेगा ही... लेकिन इस बार के चुनावों में बहस गर्माई हुई है. 'चौकीदार चोर है' बनाम 'मैं भी चौकीदार' पर... जहां कांग्रेस ने 'चौकीदार चोर है' का नारा छेड़ रखा है, वहीं बीजेपी इसके जवाब में 'मैं भी चौकीदार' की मुहिम लेकर मैदान में उतर गई है. इन सबके बीच असली चौकीदार इस मुद्दे पर अपनी क्या राय रखते हैं आइए देखते हैं.

संबंधित वीडियो