Rohit Sharma Shama Mohamed Controversy: कांग्रेस की एक प्रवक्ता ने रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल खड़े किए और विवादित पोस्ट किया। उस पोस्ट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया और कांग्रेस के कप्तान को कठघरे में ख़़ड़ा कर दिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश का सम्मान करने वालों का अपमान करती है। बात बढ़ी तो कांग्रेस ने प्रवक्ता के बयान से किनारा कर लिया और शमा मोहम्मद ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. इंज़माम-उल-हक , एकदिवसीय क्रिकेट में 11739 रन, टेस्ट क्रिकेट में आठ हज़ार से ऊपर रन, एक बार क्रीज पर टिक जाते तो विरोधी गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा देते. अर्जुन रणतुंगा, एकदिवसीय क्रिकेट में सात हज़ार से ऊपर रन, टेस्ट क्रिकेट में पांच हज़ार से ज़्यदा रन, साल 1996 में श्रीलंका की वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के कप्तान है. क्रिस गेल , एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हज़ार से ज़्यदा रन, टेस्ट क्रिकेट में सात हज़ार से ज़्यदा रन, क्रिकेट के मैदान में गेंदबाज़ों के लिए खौफ का दूसरा नाम, खड़े-खड़े गेंद को कई बार स्टेडियम के बहार पहुंचाने का रिकॉर्ड... लिस्ट काफी लंबी है लेकिन समय की कमी है शमा मोहम्मद सहिबा इसीलिए ये तीन नाम आपको गिनवाएं जिन्हे आपकी फिटनेस की परिभाषा के अनुसार तो कभी क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहिए था। कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जो बयान दिया उसके बाद सोशल मीडिया समेत सभी जगहों पर उनकी ट्रॉल्लिंग हो रही है.