दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी दल चुनाव प्रचार में तेजी दिखाते नजर आ रहे हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. ऐसे में एनडीटीवी की टीम भी इन चुनाव प्रचार शोरगुल के बीच जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रही है. आज के इस एपिसोड के लिए NDTV की टीम पहुंची दिल्ली के राजेंदर नगर में और उनसे जानने की कोशिश की, कि क्या वह बुनियादी मुद्दों पर अपना वोट देंगे या फिर राष्ट्रीय मुद्दों पर.