शाहरुख की डंकी : बजेगा डंका या डर?

  • 9:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2023
शाहरुख खान की फिल्‍म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्‍म का डंका बजेगा या फिर डर है, क्योंकि उस दिन यानी कि 22 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी के सामने रिलीज हो रही है प्रभास की सालार. प्रभास की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है और जब ये दोनों फिल्में टकराएंगी तो झगड़ा फिल्‍म की स्क्रीन्स को लेकर भी होगा. किसे कितनी स्क्रीन्स मिलेगी और कम स्क्रीन  का मतलब है कि कलेक्शन में गिरावट. इसका नुकसान किसी भी फिल्म को हो सकता है. साथ ही सवाल ये भी है कि शाहरुख को इस साल एक्शन अवतार में देखने के बाद उनके फैन्स को क्या डंकी से इसी अवतार की उम्मीद तो नहीं है. 

संबंधित वीडियो