चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में जांच कर रही विशेष जांच दल SIT की टीम ने 20 सितंबर शुक्रवार सुबह स्वामी चिन्मयानंद को उनके आवास दिव्य धाम से गिरफ्तार कर लिया था. बाद में स्वामी चिन्मयानंद मामले में SIT टीम ने उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. जबकि चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़ित विधि छात्रा को पर्याप्त साक्ष्यों और दस्तावेजी बयान के बाद बुधवार 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. स्वामी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता को विशेष जांच दल ने एसीजेएम (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) विनीत कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.