Lawn bowls भारत के गावों कस्बों में खेले जाने वाले कंचे का अपडेटेड वर्जन है. खेल को हरे घास वाले मैदान पर खेला जाता है. इसमें खिलाड़ी को अलग-अलग रंगों की बॉल्स को 23 मीटर की दूरी से टारगेट तक पहुंचाया जाता है. जिसकी बॉल टारगेट के सबसे ज़्यादा नजदीक पहुंचती है, उसे अंक मिलते हैं.