प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं. वो 5 कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. 5 सीईओ में दो भारतीय अमेरिकी हैं. एडोब से शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स से विवेक लाल, क्वॉलकॉम के क्रिस्टियानो आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्र्वर्जमैन हैं.