सवाल इंडिया का : क्या बदलाव से बदलेगा माहौल?

  • 27:37
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2021
Ctrl+Alt+Del दबाकर एकदम ब्रांड न्यू कैबिनेट प्रस्तुत कर दी है. इसके पीछे की रणनीति क्या है? दूसरा सवाल ये है कि क्यों पड़ी इतनी बड़ी उलटफेर की जरूरत? इसमें विपक्ष का कहना है कि ये तो आपने मान लिया कि सब गड़बड़ हो गई थी. इस पर अखिलेश यादव कह रहे हैं कि अगर ट्रेन नहीं चल रही है, तो उसके लिए डिब्बे दोषी नहीं हैं. उसके लिए इंजन बदलना है. डिब्बे बदलकर आप क्या करेंगे. इस पर तीसरा सवाल भी उठता है. क्यों आई दिग्गज मंत्रियों को हटाने की नौबत? क्या था इसके पीछे सबसे बड़ा कारण?

संबंधित वीडियो